16 March 2017

जिंदगी कॉफ़ी की तरह है (Hindi Story on Life)




➣ इस Post का Youtube Video देखने के लिए यहाँ click करें 

जिंदगी कॉफ़ी की तरह है (Hindi Story on Life)

!! जिंदगी कॉफ़ी की तरह है !!


एक बार एक कॉलेज के old students  , जो अपनी life में पूरी तरह settle हो चुके थे , अपने पुराने कॉलेज के Professor से मिलने जाते है | वे सभी students Professor के घर जाते है और सभी अपनी-अपनी life के बारे में बातें करने लग जाते हैं तभी उनलोगों के बीच में उनके काम और जिंदगी में चल रहे तनाव के बारे में बात-चीत शुरू हो जाती है |



उनके Professor उन लोगों की सारी बातें सुनते है और सुनकर अपने मेहमानों को कॉफ़ी पिलाने के लिए वो Professor kitchen में चले जाते है और कुछ देर बाद कॉफ़ी से भरे एक बड़े जग और अलग-अलग तरह के कप (चीनी मिट्टी का , कांच का , प्लास्टिक का और क्रिस्टल का ) के साथ वापस आते है | उनमें से कुछ कप सादे (plain) , कुछ महँगे (expensive) और कुछ उत्तम (exquisite) लग रहे थे |



तभी Professor ने अपने उन students से कॉफ़ी सर्व करने में उनसे help करने को कहा | इसके बाद सभी के हाथों में एक एक कप थे कॉफ़ी के | तभी professor ने अपने students से कहा - "क्या तुम  लोगों ने कुछ notice किया कि सादे (plain) और सस्ते (cheap) कप को छोड़कर सभी अच्छे लग रहे कप ले लिए गए है  |

पर ये तुम लोगों के लिए normal होगा क्योंकि तुम लोग हमेशा अपने लिए अच्छी देखने वाली चीज ही ढ़ूँढ़ते हो जो तुम लोगों की सारी problems और तनाव का कारण है | ध्यान से सोचो इन कपों से कॉफ़ी के स्वाद में कोई फर्क नहीं पड़ता | ये कप तो सिर्फ देखने में ही अच्छे लग रहे है | तुम में से सभी सच में क्या चाहते थे कप या कॉफ़ी ...... of course कॉफ़ी न की कप | पर तुम लोगों ने कॉफ़ी की और ध्यान ना देकर महँगे और अच्छे दिखने वाले कप चुनने शुरू कर दिए |




एक बार सोच करके देखो हमारी ये जो life है ये भी बिल्कुल कॉफ़ी की तरह ही है और नौकरी (job ) ,पैसा (money ) और समाज में स्थान (position in the society) कप की तरह है | ये सब बस life को hold करने मतलब रखने के औजार / पात्र  है न की पूरी life  है | पर हमारा पूरा ध्यान कप ( job , money and position in the society ) पर होता है और इसी चक्कर  में  हम कॉफ़ी यानि अपनी life को enjoy नहीं कर पाते है |


Moral :- दोस्तों इस कहानी से हमें यह सिखने को मिलता है कि हमें हमेशा कॉफ़ी की और ध्यान देना चाहिए न कि कप की और मतलब की हमें हमेशा अपनी life को enjoy करना चाहिए | चाहे हम कैसी भी situation में रहे | 

" जिंदगी कॉफ़ी की तरह है |" - अज्ञात

So , Live simply , speak kindly , care deeply and love generously .






Also read :-   अन्य प्रेरणादायक कहानियाँ पढने के लिए यहाँ क्लिक करें .... 
पहचानिए अपनी छुपी हुई संपदा को (Motivational Story in Hindi)
अनुभव का कमाल (Experience Story in Hindi)
आत्मनिरीक्षण (Story in hindi with moral)
जीवन में कुछ भी व्यर्थ नहीं है (Moral Story in Hindi)


                                              ...........................................................................

loading...


Note:    This inspirational Story is not my original creation .

निवेदन :- कृपया   अपने   comments   के   माध्यम   से   जरुर   बताएं   की   आपको    यह    Story    कैसी    लगी   और   यदि   आपको   यह   story   पसंद   आयी    तो   please   इसे   अपने   friends   के   साथ   जरुर   share   करे   |


 यदि    आपके    पास    हिंदी    में    कोई    good   article,    poem, inspirational story, या  जानकारी  है , जो  आप  हमारे  साथ  share  करना  चाहते  है,  तो  कृपया हमसे contact करे(Contact Us) ,  पसंद  आने  पर   हम  उसे  आप  के  नाम  और  photo  के  साथ  यहाँ  publish  करेंगे , Thanks !


2 comments:

  1. बहुत अच्छी और प्रेरणाप्रद कहानी है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद अनिल जी .......

      Delete