!! मन के हारे हार है , मन के जीते जीत !!
Friends,
आज जो मैं इस post के through आपको बताने जा रही हूँ , इसे अगर आपने अपने life
में follow कर लिया तो आपकी सारी problems चाहे वो छोटी-से-छोटी हो या बड़ी-से-बड़ी
solve हो सकती है | आपने ये कहावत (line) तो जरुर सुनी होगी कि –
“मन के हरे हार है मन के जीते जीत”
ये सुनने में जितनी छोटी सी line है पर है बड़ी दमदार....
सच है कि.......हार और जीत हमारी सोच (मानने) पर ही निर्भर है :-
अगर मान लिया तो हार है और अगर ठान लिया तो जीत है |
इस बात से इतना फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते है ,बोलते है, सुनते है ,फर्क
पड़ता है तो सिर्फ इस बात से की आप क्या मानते है क्योंकि जो आप मानते है आज नहीं
तो कल आप वो बन जाते है | अगर कोई आदमी ये मान लें कि वो कुछ नहीं कर सकता तो
क्या वो कर पाएगा ??? नहीं कर पाएगा और अगर कोई मान लें कि मैं सब कुछ
कर सकता हूँ तो दुनिया की कोई ताकत उसे कुछ भी करने से नहीं रोक
पाएगी.....
अगर आप सच-मुच successful होना चाहते है तो आज से नहीं अभी से ये मान लें कि ,
जान लें नहीं , जान तो लिया आपने पर अगर ये मान लें कि आप successful हो तो आप कुछ
भी कर सकते हो | जैसे ही आप ये मानने लग जाओगे ये एक दिन हकीकत बन जाएगा और आप सच
में successful हो जाओगे |
अब next point ,
चलो अब आपने मानना भी शुरु कर दिया कि आप successful हो आप वो सबकुछ कर सकते
हो जो आप चाहते हो (या कुछ नया) पर जैसे ही आप वो काम start करोगे तो सबसे पहले आपके
mind में क्या आएगा की ये थोड़ा मुश्किल है | ये जो मुश्किल word है ना ये failure
का starting है , क्योंकि किसी भी चीज में आज अगर आप बोलते रहेंगे मुश्किल है...... मुश्किल है....... मुश्किल है.......
तो कुछ time बाद आप क्या बोलने लग जाओगे कि नामुनकिन है , हो ही नहीं सकता है मतलब
the end .......
ये जो मुश्किल word है ना उसने क्या किया हुआ है की हम सब को पकड़कर के रखा हुआ है , बांध करके रखा हुआ है एक रस्सी की तरह .......
जैसे एक सर्कस में हाथी होता है उसे बांध करके रखा जाता है जब वो छोटा होता है
, वो हाथी का बच्चा होता है छोटा-सा वो क्या करता है बहुत कोशिश करता है , उस
रस्सी को तोड़ने की ,बहुत दम लगता है पर बेचारा नहीं तोड़ पाता है
उसमे इतनी ताकत नहीं होती तो उसके दिमाग में क्या बैठ जाता है की मुश्किल है – मैं
नहीं तोड़ पाउँगा पर आज जब वो बड़ा हो गया है वो चाहे तो एक रस्सी ही नहीं बल्कि ऐसी
हजार रस्सियाँ भी तोड़ सकता है पर वो कोशिश ही नहीं करता |
इसी तरह हमें भी बचपन से ये बताया जाता है , समझाया जाता है कि हम क्या-क्या
कर सकते है और क्या नहीं और हम भी उस हाथी की तरह उसे सच मान बैठते है और फिर कभी
try ही नहीं करते है और ये research भी किया जा चुका है कि दुनिया में 90% लोग
सिर्फ इसलिए सफल नहीं हो पाते क्योंकि वो कभी try ही नहीं करते है ........
अब next.........
कुछ चीजे ऐसी है जो आप को आसान लगती है , वो तो आपके लिए आसान है पर पर कुछ
चीजें है जो आपको मुश्किल लगती है , पर मुश्किल है नहीं | अगर आप किसी भी तरीके से
आप ये मान लो कि वो भी आसान है तो क्या होगा आसान हो जाएगा , वो सच में आसान हो
जाएगा .........
बस आपको अपनी life की छोटी-से-छोटी और बड़ी-से-बड़ी problems में जा के इन दो
words को चिपका देना है और वो है – “आसान है” ........
पर हम अगर सिर्फ बैठ कर सिर्फ ये कहते रहे कि आसान है तो क्या सारा काम अपने आप
हो जाएगा .......नहीं ........
अब अगर आप सच में कुछ करना चाहते हो तो नीचे लिखे इन steps को follow करे :-
1)
सबसे पहले अपना एक लक्ष्य (goal) बनाइए..............
2)
फिर उसे पूरा करने के लिए हर रोज कुछ time दीजिए अगर आप इसके लिए time नहीं
निकाल पा रहे है तो आप इस article को जरुर पढे :- "Time"- The key of success in Hindi शायद
आपकी कुछ help हो जाए और उस time में अपने
goal से related कुछ जानकारी ढ़ूंढ़िए की आपको अपने goal तक पहुँचने के लिए क्या-क्या
करना पड़ेगा .........
3)
उसके बाद goal को पूरा करने के लिये एक प्लान बनाइए और उसे धीरे-धीरे छोटे से
छोटे step से पूरा करने की कोशिश कीजिए..............
4)
और यकीन मानिये इस तरह थोड़ा-थोड़ा करके भी आप अपने goal को achieve कर सकते हो |
हाँ अगर आप इसके लिए ज्यादा time निकल सकते है तो बहुत अच्छी बात है ...................
और अब last मैं आपसे सिर्फ ये कहना चाहूंगी कि आप जो कुछ भी करना चाहते है
उसके लिए try जरुर करें जीत आपकी ही होगी | इस बात पर बहुत ही सुन्दर पंक्तियाँ लिखी
गयी है :-
एक कोशिश और कर बैठ ना तू हारकर
तू है पुजारी कर्म का थोड़ा तो इंतजार कर ,
विश्वास को ढ़ृढ़ बना संकल्प को कृत बना
एक कोशिश और कर बैठ ना तू हारकर | |
इस post का credit मैं संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) सर को देना
चाहूंगी क्योकिं ये सारी बातें मैंनें उन्ही की video “Last life changing seminar
by Sandeep Maheshwari” से सीखी है और इन्हें अपने practical life में किया है ये
सच-मुच बहुत काम करती है |
Thanks to Sandeep sir.........................
अगर आप इन बातों को और अच्छे से समझना चाहते है तो Please watch this video
“it’s amazing”.
……………………………………………………………..............
loading...
निवेदन :- कृपया अपने comments के माध्यम से जरुर बताएं की आपको यह Post कैसी लगा और यदि आपको यह Post पसंद आया हो तो please इसे अपने friends के साथ जरुर share करे |
यदि आपके पास हिंदी में कोई good article, poem , inspirational story , या जानकारी है , जो आप हमारे साथ share करना चाहते है, तो कृपया हमसे contact करे (Contact Us) , पसंद आने पर हम उसे आप के नाम और photo के साथ यहाँ publish करेंगे , Thanks !

It's inspires me.
ReplyDeleteThank u ma'am
Thank for your compliment.....
Deletevery nice and impressive post....thanks for share.....
ReplyDeleteधन्यवाद ..........
Delete