05 March 2017

काश या आकाश (Best Motivational Story)




काश या आकाश (Best Motivational Story)


!! काश या आकाश !!




एक बार एक बढई (carpenter) था , जिसकी उम्र 60 साल की थी | 40 सालों से वह काम कर रहा था | इतने दिनों तक काम करने के बाद अब उसने सोचा की वह अपनी जिंदगी का कुछ समय अपने बच्चों के साथ बिताएगा और अपने काम से रिटायर हो जाएगा

ऐसा सोचकर वह एक दिन अपने मालिक के पास जाता है और उनसे कहता है कि - "मालिक अब मैं रिटायमेंट लेना चाहता हूँ | 40 साल आपके साथ काम किया अब मैं रिटायर होना चाहता हूँ | कुछ दिन अब अपने बच्चों के साथ , बच्चों-के-बच्चों के साथ समय बिताना चाहता हूँ |


मालिक ने सोचा अब जब इसने रिटायर होने का सोच ही लिया है तो ठीक है पर जाते-जाते इससे थोड़ा और काम निकलवा लिया जाए तो अच्छा है | उसका मालिक उस बढई (carpenter) को कहता है - "ठीक है अगर तुम्हें रिटायर होना है तो कोई दिक्कत नहीं है | लेकिन एक काम आया हुआ है एक आखिरी काम करते जाओ |

ये दो से ढाई महीने का काम है | तो उस बढई ने थोड़ी देर सोचा और आखिर में हाँ कह दी और अगले दिन से काम पर आ गया | लेकिन अब फर्क आ गया उसने सोचा था अब घर बैठना है काम पर नहीं आना है पर उसे जबरदस्ती काम पर आना पड़ रहा था | आज तक वह पूरे मन से काम करता था , घर बनाता था | लेकिन अब वह आधे-अधूरे से मन काम कर रहा था  


उस बढाई (carpenter ) ने अपनी पूरी जिंदगी में अच्छे-से-अच्छा घर बनाया पर वह अपने आखरी घर को अच्छे से नहीं बना पाया | उसने किसी तरह से दो से ढाई महीने लगा के आधे-अधूरे मन से काम चलाऊ घर बना दिया | अब उसके काम करने के ढाई महीने ख़त्म हो चुके थे |

तो अब उसका मालिक आता है उसके बनाए हुए घर को देखने के लिए और जब वह उस घर की तरफ चल ही रहा होता है तो घर से कुछ कदम दूरी पर वो मालिक थोड़ा रुकता है और उस घर की चाबी उस कारपेंटर के हाथों में देता है और कहता है ये जो घर तुमने बनाया है ये तुम्हारा ही घर है | ये घर मेरी तरफ से तोहफा है तुम्हारी 40 साल की मेहनत का  | ये तुम्हारा ही घर था जो तुम बना रहे थे

सोचो क्या बीत रही होगी उस समय उस कारपेंटर पर | जी हाँ काश ........ काश......... मुझे पता होता कि ये मेरा घर है | काश........... मुझे किसी ने ये बताया होता कि ये मेरा ही घर है जो मैं बना रहा था तो मैं अपनी जिंदगी का सबसे ख़राब घर बनाने की जगह सबसे अच्छा घर बनाता | काश मुझे ये किसी ने बताया होता काश....... काश ............काश ..............





Moral:- दोस्तों , ये कहानी मैंने आपके साथ इसलिए share की क्योंकि ये बिल्कुल हमारी life में perfect है | उस कारपेंटर की तरह हम भी हर रोज अपना आने वाला घर बना रहे है | अपने आने वाले future के लिए उस future की जिसमे हमें रहना है , उस future की जिसमे हमें जीना है और जो हमारा आने वाला कल है 

हममे से कुछ लोग अपने आने वाले कल को सजाते है , action लेते है कदम बढ़ाते है और हममे से ही कुछ लोग आने वाले करेंगे सिर्फ काश......... काश......... काश....... चाहे आप student हो , teacher हो , business में हो , job में हो sports में हो , father हो , mother  हो , आप हर रोज अपना आनेवाला घर बना रहे हो

आपका आनेवाला कल कैसा होगा वो आपके हर दिन के actions decide करते है और अब दोनों में से एक ही चीज possible है कि ये आपकी choice है आपको decide करना है कि future में आपको काश चाहिए या आकाश , future में आपको अपनी मर्जी खुल के जीना है या काश का करवा घूंट पीना है | so , आज से अभी से अपने शानदार future को build करना शुरू कीजिये अपने future की ईंटों को अच्छे से लगाइए | अपने hard work के साथ अपने focus के साथ अपने future को paint कीजिये अपने dedication के साथ ऐसे ही अपने कदम बढ़ाते चलें अपना future बनाते चलें

WISH U ALL THE BEST ..................☺☺




Also read :-   अन्य प्रेरणादायक कहानियाँ पढने के लिए यहाँ क्लिक करें .... 
पहचानिए अपनी छुपी हुई संपदा को (Motivational Story in Hindi)
अनुभव का कमाल (Experience Story in Hindi)
आत्मनिरीक्षण (Story in hindi with moral)
जीवन में कुछ भी व्यर्थ नहीं है (Moral Story in Hindi)


                                           ...........................................................................

loading...



Note:    This inspirational Story is not my original creation .

निवेदन :- कृपया   अपने   comments   के   माध्यम   से   जरुर   बताएं   की   आपको    यह   Story    कैसी    लगी   और   यदि   आपको   यह   story   पसंद   आयी    तो   please   इसे   अपने   friends   के   साथ   जरुर   share   करे   |


यदि    आपके    पास    हिंदी    में    कोई    good   article,    poem, inspirational story, या  जानकारी  है , जो  आप  हमारे  साथ  share  करना  चाहते  है,  तो  कृपया हमसे contact करे(Contact Us) ,  पसंद  आने  पर   हम  उसे  आप  के  नाम  और  photo  के  साथ  यहाँ  publish  करेंगे , Thanks !


4 comments:

  1. हमेशा की तरह एक और बेहतरीन लेख ..... ऐसे ही लिखते रहिये और मार्गदर्शन करते रहिये ..... शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। :) :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रोत्साहन के लिए आपका धन्यवाद .......

      Delete
  2. Bahut Hi Badhiya Story likhi hai aapne. Mujhe aapki yah kahani aur iski moral dono hi bahut pasand aayi. Mujhe asha hai ki aap aage bhi aisi hi stories likhte rahenge aur hume prerit karte rahenge.
    Thanks for sharing this Story...

    ReplyDelete